द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद बीजेपी के नेता बहुत खुश हैं। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद बीजेपी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्रेलर शेयर भी किया है।

बीजेपी की इस हरकत का बचाव करने केन्द्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौर आए।

राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि क्या हमारी पार्टी को किसी भी फिल्म पर इच्छा जताने का भी हक नहीं है। पर वहीं जब लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या मोदी जी ने पांच सालों में देश की दुर्गति की है उस पर कभी फिल्म बनेंगी या नहीं, इस पर भाजपा नेता चुप हैं।

फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बेचारा दिखाया गया है । और गांधी परिवार को खलनायक।

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की चर्चा तो हो रही है साथ ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर भी चर्चा में हैं।

इस फिल्म में खेर ने हुबहू पूर्व प्रधानमंत्री की नक़ल करने की कोशिश की है, उनके बोलने के अंदाज से लेकर उनके चलने तक। अनुपम खेर ने बहुत मेहनत और लग्न से इस किरदार को निभाने की कोशिश की है। खेर की इस मेहनत को देखकर लगता है मानों ये शुरू से चाहते थे कि कांग्रेस पर ऐसी कोई फिल्म बने। ऐसी फिल्म जिसमें गांधी परिवार विलन दिखाया जाए।

आपको याद हो तो ये वही अनुपम खेर हैं जो एक समय भाजपा प्रवक्ता की तरह काम करते थे। इनके सक्रिय रहते हुए लगता था कि भाजपा के बचाव में बोलने के लिए इन्हें किसी और नेता की जरूरत नहीं है, सबके लिए अनुपम खेर ही काफी हैँ।

नसीरूद्दीन के बयान पर और संजलि मॉब लिंचिंग वाले मामले बयान पर तंज कसते हुए अनुपम खेर ने कहा था कि और कितनी आजादी चाहिए।

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर को काम मिलने के बाद लगता है कि उनका मकसद पूरा हो गया है। इस फिल्म में अनुपम के काम की शिद्दत को देखते हुए एंटी करप्शन एक्टिविस्ट अंजलि दमानिया ने सवाल किया है कि

‘पूर्व प्रधानमंत्री का अभिनय जिस शिद्दत से आपने किया, यदि भविष्य में प्रधानमंत्री पर फिल्म बनी तो क्या आप इसी शिद्दत से किरदार निभा पाएंगे।’


ये फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज़ होगी।

2019 में लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं, चुनाव के कुछ महीने पहिले ही रिलीज़ हो रही है। इसे
चुनाव से पहले कांग्रेस की छवि को खराब करने की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म उस किताब पर बनी है जिसे संजय बारू ने लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here