लोकपाल बिल को लेकर पूरे देश में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ माहौल बनाने वाले सामजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अब मोदी सरकार के ख़िलाफ़ अनशन करने जा रहे। अन्ना ने पीएम मोदी को ख़त लिखकर कहा है कि आपकी सरकार संस्थाओं का ख़ात्मा कर रही है।

अन्ना ने मोदी सरकार पर तानाशाह होने का आरोप लगाया है। अन्ना ने कहा है कि मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट जैसी संवैधानिक संस्था और लोकसभा, राज्यसभा के फ़ैसलों को नहीं मानती है। मोदी सरकार देश को तानाशाही की ओर लेकर जा रही है

देश ‘हिंदू-मुस्लिम’ में लगा है और डोभाल के ‘बेटे’ सऊदी के मुसलमानों के साथ धंधा कर रहे हैं, वाह मोदीजी वाह : रवीश

अन्ना का कहना है कि, वो लोकपाल बिल के लेकर एक बार फिर 30 जनवरी से अनशन करने जा रहे हैं। हजारे ने ख़त में लिखा कि आपकी सरकार देश को सच पर ले जाने वाले महापुरुषों के रास्ते से उलट चल रही है।

आपकी सरकार देश के लोगों के साथ धोखेबाज़ी कर रही है। आपकी सरकार लोकपाल को लेकर बार-बार झूठ बोलती है इसलिए मैं 30 जनवरी को महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के रोज़ से महाराष्ट्र में अपने गाँव रालेगणसिद्धि में अनशन करने जा रहा हूँ।

मोदीजी का सपना ‘नोबल अवॉर्ड’ पाने का था, लेकिन अब हालत यह है कि फर्जी ‘कोटलर अवॉर्ड’ मिल रहा हैः सिसोदिया

ग़ौरतलब है कि, साल 2011 में अन्ना हज़ारे ने लोकपाल क़ानून को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ा अनशन किया था। जिसके बाद आख़िरकार कांग्रेस सरकार को 2013 में लोकपाल क़ानून बनाना पड़ा था। साल 2014 में मोदी सरकार आई लेकिन उसने अब तक लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here