Pragya Thakur
Pragya Thakur

बीजेपी ने बुधवार को भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाम पर मोहर लगाई है. साध्वी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि प्रतिबन्ध अधिनियम (यूएपीए) की कड़ी धाराओं के तहत मुंबई हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है और फिलहाल बैल पर बाहर हैं. ऐसा पहली बार होगा जब किसी प्रमुख राजनीतिक दल ने आतंकवाद में आरोपी करार व्यक्ति को टिकट दिया है.

साध्वी पर 2008 मालेगांव ब्लास्ट केस में मुकदमा दर्ज है. साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार चुने जाने पर राजनीतिक दल और मीडिया ने कई सवाल उठाए हैं. वहीं पत्रकार सुशांत सिन्हा ने ट्विटर पर उनका बचाव किया. उन्होंने ट्वीट में उमर अब्दुल्ला के बयान का हवाला दिया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व सोनिया गांधी को भी निशाना बनाया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट देने पर @OmarAbdullah जी को ऐतराज़ है कि एक आतंक के आरोपी जो बेल पर है उसे टिकट क्यों। सर, पहली बात तो कि आरोपी और दोषी में फर्क होता है। दूसरा,देश का कानून ‘आरोपी’ को चुनाव लड़ने से नहीं रोकता। और अगर बेल वजह है तो राहुल/सोनिया गांधी क्यों चुनाव लड़ें?’

पत्रकार आशुतोश मिश्रा ने विवाद में दखल देते हुए हुए सुशांत सिन्हा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साध्वी पर लगाए यूएपीए के आरोप की तुलना 1993 में मेमन के खिलाफ लगे आरोपों से की और सुशांत की पत्रकारिता पर सवाल खड़े किये.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘क्या आपको साध्वी पर लगी धाराएं पता हैं? ये 420 या कोई फ्रॉड केस नहीं. यूएपीए/ टेरर एक्ट पढ़िए. चार्जेस 1993 में मेमन पर लगाए आरोपों के सामान हैं. एक बार एटीएस और एनआईए चार्जशीट पढ़ें.’

मालेगांव ब्लास्ट केस के अलावा 2006 सुनील जोशी मर्डर केस में भी साध्वी का नाम उछला था. फिलहाल बेल पर बाहर साध्वी प्रज्ञा कांग्रेस के उमीदवार दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here