आतंकवादी गतिविधियों में कथित रूप से लिप्त होने की वजह से 9 साल तक जेल में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने औपचारिक तौर पर बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को मध्यप्रदेश के भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ उतारा है।

एक तरफ बीजेपी अपने ऐड कैंपेन में आंतकवाद से लड़ने की बात कर रही है। दूसरी तरफ आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप झेल रहीं प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव में उतार रही है। क्या ‘आतंकियों’ को चुनाव लड़वाकर आंतक खिलाफ लड़ेगी बीजेपी ?

सोशल मीडिया से लेकर न्यूज मीडिया तक का एक बड़ा वर्ग प्रज्ञा ठाकुर को टिकट देने की आलोचना कर रहा है। हालांकि एक वर्ग ऐसा भी जो लगातार बीजेपी के इस कदम का बचाव कर रहा है, साथ ही सराहना भी कर रहा है।

ऐसे ही एक समर्थक हैं न्यूज18 के एंकर अमिश देवगन। अभिनेत्री स्वरा भास्कर के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अमिश ने लिखा है ‘She is acquitted from court which was false narrative of Hindu terrorism now you don’t trust judiciary also ? हिंदू कभी अक्रांता नहीं रहे इतिहास गवाह है। टाइम पास के लिए कुछ भी न लिखे। फिर आप पड़ोसी देश में superStar बन जातें हैं।’

दरअसल स्वरा भास्कर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि ‘लोकसभा चुनावों के दावेदारों की एक और शानदार सूची। एक संभावित आतंकवादी, मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा नफरत और विभाजन के एजेंडें में भाजपा बिल्कुल नग्न’

स्वरा के इसी ट्वीट से अमिश देवगन आहत हो गए। जबकि स्वरा ने अपने ट्वीट में हिंदू आतंकवाद का जिक्र भी नहीं किया था। ख़ैर स्वरा ने अमिश के ट्वीट का रिप्लाई नहीं दिया। लेकिन दिल्ली सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अमिश को जमकर धोया।

राजेंद्र पाल गौतम ने अमिश देवगन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा ‘इतिहास गवाह है लेकिन आपकी जानकारी दुरुस्त नही है। शंबूक ऋषि को किसने मरवाया,एकलव्य का अंगूठा किसने कटवाया, पुष्यमित्र शुंग ने हज़ारो बौद्ध भिक्षुओ का कत्लेआम करवाया,क्या ये भूल गए। ऐसी कई घटनाएं मिल जाएगी जहा विश्वासघात और कुठाराघात धर्म/जाति के नाम पर हुआ।अधूरा ज्ञान हानिकारक है!’

उम्मीद है इस ट्वीट से अमिश देवगन का भ्रम दूर हुआ होगा।

आतंक की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर की तरफदारी करने वाली मीडिया शर्म करे, ये पत्रकारिता की मौत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here