पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने तीनों सीटें जीत ली हैं। टीएमसी ने कालियागंज, खड़गपुर सदर और करीमपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है। इनमें से दो सीटें ऐसी हैं जिनपर टीएमसी ने दो दशक (20 साल) के बाद जीत दर्ज की।

उपचुनाव में अपनी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के हारे प्रत्याशी कमल चन्द्र सरकार ने NRC का जिम्मेदार ठहराया। कमल चन्द्र सरकार ने कहा कि, “मैं इस पर टिपण्णी नहीं करना चाहता कि राजबंशी समुदाय ने किसे वोट दिया था। लेकिन एक बात साफ है कि अल्पसंख्यकों ने टीएमसी को वोट दिया। मैं मानता हूं कि मेरी हार के पीछे की वजह नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) है। NRC को लेकर लोगों में डर था।”

बंगाल उपचुनाव में BJP का सूपड़ा साफ़, TMC ने जीतीं तीनों सीटें, ममता बोलीं- यहां अहंकार नहीं चलेगा

उन्होंने आगे कहा, “हम लोगों को यह समझाने में नाकाम रहे कि असम में NRC अलग था। NRC केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया है न की भारतीय जनता पार्टी द्वारा। लोगों को लगा कि NRC हमारे खिलाफ है और बीजेपी ही इसे लागू कर रही है।” जबकि हारे हुए बीजेपी कमल चन्द्र सरकार को ये नहीं पता कि जिस केंद्र की मोदी सरकार ने NRC लागू किया है वो बीजेपी की ही सरकार है।

बंगाल से बीजेपी के लिए ये बुरी खबर है,  तीनों सीटों पर उसके हाथ खाली हैं। इस जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, “भाजपा अपने अहंकार का नतीजा भुगत रही है। अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी। लोगों ने भाजपा को ठुकरा दिया।”

अमित शाह को झारखंड में सताने लगा है हार का डर, बोले- इतनी ‘भीड़’ से नहीं जीत पाएंगे

कालियागंज सीट पर टीएमसी के तपन देब ने जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा के कमल चन्द्र सरकार को दो हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। इन सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान हुए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक बंगाल के उप्छुनव में 74.34 फीसदी मतदान हुए थे।

बता दें कि महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद करीमपुर सीट खली हुई थी। खड़गपुर सदर के विधायक भी इस लोकसभा चुनाव में जीत गए थे जिससे ये सीट खली हुई थी। जबकि कालियागंज के विधायक प्रथामनाथ रे के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी। इस जीत से एक बार फिर ममता बनर्जी ने बंगाल में अपनी बादशाहत कायम रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here