बीजेपी 2017 तक देश के 71 फीसदी हिस्से में छाई हुई थी, वह अब सिर्फ 40 फीसदी हिस्से में ही सिमट कर रह गई है। अब बीजेपी के लिए एक और बुरी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है। यहां विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने जीत ली हैं।

टीएमसी ने कालियागंज, खड़गपुर सदर और करीमपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है। इनमें से दो सीटें ऐसी हैं जिनपर टीएमसी ने दो दशक (20 साल) के बाद जीत हासिल की है।

बंगाल से बीजेपी के लिए ये बुरी खबर है, तीनों सीटों पर उसके हाथ खाली हैं। इस जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, “भाजपा अपने अहंकार का नतीजा भुगत रही है। अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी। लोगों ने भाजपा को ठुकरा दिया।”

कालियागंज सीट पर टीएमसी के तपन देब ने जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा के कमल चन्द्र सरकार को दो हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। इन सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान हुए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक बंगाल के उप्छुनव में 74.34 फीसदी मतदान हुए थे।

बता दें कि महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद करीमपुर सीट खली हुई थी। खड़गपुर सदर के विधायक भी इस लोकसभा चुनाव में जीत गए थे जिससे ये सीट खली हुई थी। जबकि कालियागंज के विधायक प्रथामनाथ रे के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी। इस जीत से एक बार फिर ममता बनर्जी ने बंगाल में अपनी बादशाहत कायम रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here