डिटर्जेंट ब्रांड सर्फ एक्सल के होली वाले विज्ञापन ‘रंग लाए संग’ पर सोशल मीडिया वॉर जारी है। एक तरफ जहां सर्फ एक्सल के विज्ञापन का जमकर विरोध हो रहा है। वही दूसरी तरफ विज्ञापन के समर्थन में भी बहुत लोग आ गए हैं।

करीब एक मिनट के इस ऐड में दिखाया गया है कि सफेद टी-शर्ट पहने एक हिंदू लड़की पूरी गली में साइकिल लेकर घूमती है। इस दौरान वो बालकनी और छतों से रंग फेंक रहे सभी बच्चों के रंग अपने ऊपर डलवाकर खत्म करा देती है, ताकि उसका दोस्त मस्जिद जा सके।

बच्चों का रंग खत्म होता है, लड़की उसे अपने साइकिल से बैठाकर मस्जिद छोड़ती है। लड़का मस्जिद की सीढ़ियां चढ़ते हुए कहता है, नमाज़ पढ़कर आता हूं। इसपर बच्ची जवाब देती है- फिर रंग लगेगा। बच्चा मुस्कुराकर हामी भरता है और सीढ़ियां चढ़ने लगता है।

अब सोशल मीडिया के कुछ कथित हिंदूवादी धुरंधरों को इस विज्ञापन में लव जिहाद, हिंदू धर्म से खिलवाड़ आदि-आदि नजर आ रहा है। कुछ का ये भी कहना है कि इस ऐड में होली से ज़्यादा नमाज़ को बढ़ावा दिया गया है। अब विज्ञापन के विरोध में सोशल मीडिया पर #boycottSurfexcel चलाया जा रहा है।

पतंजलि के ब्रांड एम्बेसडर और योग गुरू बाबा रामदेव इस ऐड से फायदा उठाने कि कोशिश में दिखे। उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘हम किसी भी मजहब के विरोध में नहीं हैं, लेकिन जो चल रहा है उस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है। लगता है जिस विदेशी सर्फ से हम कपड़ों की धुलाई करते हैं अब उसकी धुलाई के दिन आ गए हैं?’ बाबा रामदेव इस ऐड को मार्केटिंग टूल की तरह इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।

अब सर्फ एक्सल के इस सोशल मीडिया वॉर में जम्मू-कश्मीर की पूर्व में मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती ने भी आ गई हैं। उन्होंने ट्वीट किया है कि, मेरे पास एक बेहतर सुझाव है। भक्तों की सर्फ एक्सेल से धुलाई होनी चाहिए। क्योंकि सर्फ की धुलाई दाग करे साफ़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here