14 जनवरी से शुरू हुआ 2019 का अर्धकुंभ 4 मार्च को खत्म हो जाएगा। आगमी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार ने अर्धकुंभ का आयोजन भी महाकुंभ सरीखा किया। स्लोगन दिया गया – दिव्य कुंभ भव्य कुंभ

लेकिन इसकी दिव्यता और भव्यता का आनंद प्रधानमंत्री मोदी ने नहीं उठाया था, इसलिए 24 फरवरी को वो भी प्रयागराज पहुंच गए। पीएम ने पूजा अर्चना की और संगम में डुबकी भी लगाई। राजनीतिक विश्लेषक इसे चुनावी डुबकी बता रहे हैं।

ख़ैर, स्नान, पूजा, दर्शन आदि करने के बाद पीएम ने पांच सफाई कर्मचारियों के पैर धोए और कुछ सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सफाईकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा ‘इन्होंने (सफाईकर्मियों ने) अपने प्रयासों से कुंभ के विशाल क्षेत्र में साफ-सफाई को पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया।’

हमारे पैर नहीं अपने मन को साफ कीजिए मोदी जी, 2018 में 105 सफाईकर्मी मर गए और आप चुप रहे : बेजवाड़ा विल्सन

पीएम द्वारा सफाई कर्मचारियों के पैर धोने पर अब विवाद छिड़ गया है। तमाम राजनेता और समाजसेवी इसे लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने ट्वीट किया है, ‘हमारे पैर हम खुद धो लेंगे जजमान, हमारी पीड़ा को समझना है तो एक बार गटर में उतरकर देखिए तब पता चलेगा। अब हम झांसे मे आने वाले नही है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here