
तीन राज्यों में भाजपा की हार के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं। महाराष्ट्र के चर्चित किसान नेता और राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) किशोर तिवारी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर सवाल उठ़ाते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि किशोर तिवारी वसंतराव नाईक कृषि स्वावलंबन मिशन के वर्तमान अध्यक्ष भी हैं।
अपने इस पत्र में किशोर तिवारी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से मांग की है कि वह बीजेपी की कमान नरेंद्र मोदी के हाथों से छीनकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी को सौप दें।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- ‘मोदी सरकार 15 लाख देना चाहती है, पर RBI नहीं दे रहा है पैसा’
साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि यदि भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करना चाहती है तो भाजपा नरेंद्र मोदी की जगह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपना चेहरा बनाए।
पत्र में आगे लिखते हुए किशोर तिवारी ने कहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार का कारण ‘अहंकारी नेता’ हैं और इन्हीं के वजह से नोटबंदी, जीएसटी, ईधन के दामों में वृद्धि और दूसरे विनाशकारी जनविरोधी फैसले लागू किए है।
साथ ही उन्होंने अपने पत्र में लिख है कि ‘ऐसे नेता जो पार्टी और सरकार में तानाशाही दृष्टिकोण रखते हैं वह समाज और देश के लिए खतरनाक हैं….
यह पहले भी देखा जा चुका है और अगर चाहते हैं कि आगे इतिहास न दोहराया जाए तो 2019 के चुनावों की बागडोर गडकरी को सौंप देनी चाहिए।’
किशोर तिवारी ने यह पत्र ऐसे समय पर लिखा है जब प्रधानमंत्री मोदी कई परियोजनाओं के लिए महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ठाणे और पुणे में मेट्रो रेल के लिए शिलान्यास भी करने वाले हैं।
इस प्रधानमंत्री द्वारा ठाणे और पुणे में मेट्रो रेल के लिए शिलान्यास को लेकर भी किशोर तिवारी ने अपने पत्र में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। किशोर ने अपने पत्र में कहा है कि ऐसा लगता है कि मोदी और शाह को सिर्फ बुलेट ट्रेन और मेट्रो ट्रेन प्रॉजेक्ट में ही दिलचस्पी है।