
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बनी फिल्म का ट्रेलर लॉच हो चुका है। फिल्म का नाम भी किताब के नाम पर रखा गया है। 27 दिसंबर को ट्रेलर जारी होते ही इसपर राजनीति शुरू हो गई।
पहले तो फिल्म के ट्रेलर पर किसी ने ज्यादा कुछ नहीं कहा। लेकिन BJP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्रेलर को शेयर किए जाने के बाद विवाद बढ़ गया।
BJP की तरफ से ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा गया ‘एक परिवार ने कैसे एक देश को दस साल तक गिरवी रखा, इसकी दिलचस्प कहानी! क्या डॉ. सिंह एक ऐसे नेता थे जो प्रधानमंत्री की कुर्सी वारिस के तैयार होने तक ही संभाल रहे थे?
MJ अकबर को बचाने वाली BJP मुस्लिम औरतों के हक की बात कर रही हैः औवैसी
देखिए एक अंदर के शख़्स के अनुभवों पर आधारित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर, जो 11 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।’
BJP के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इंडिया टुडे के पत्रकार आशुतोष मिश्रा ने लिखा ‘अब अगर इस फिल्म पर विवाद हो और राजनीतिक आरोप लगे गलत नहीं होगा।
BJP पर भड़की अलका, बोलीं- योगीराज में ‘दंगें’ कर सकते हो लेकिन ‘नमाज़’ नहीं पढ़ सकते
सत्ताधारी पार्टी द्वारा फिल्म का प्रोमो सोशल मीडिया पर साझा किया जाना इस फिल्म के समय और उसकी नीयत पर सवाल खड़ा कर रहा है। अब तक यह फिल्म फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन था लेकिन अब यह सीधे-सीधे राजनीति है।’