गोदी मीडिया में बैठे भक्त पत्रकारों के बावजूद नरेंद्र मोदी के नाम से टीवी चैनल लॉन्च किया गया है। शायद भक्त पत्रकार पर अब भरोसा नहीं रहा। मोदी सरकार हर साल विज्ञापन पर सबसे ज़्यादा खर्च करती है। बावजूद मोदी के नाम से चैनल शुरू हुआ है जिसपर 24X7 सरकार के कामों का गुणगान किया जाता है।

देश में आदर्श आचार सहिंता लागू होने के बाद भी ‘नमो TV’ 26 मार्च को लॉन्च हुआ। चुनाव आयोग देखता रहा गया। वीडियोकॉन, टाटा स्काई समेत कई डिश और केबल ऑपरेटरों द्वारा नमो टीवी का प्रसारण जारी है। नमो TV पर दिन दोगुनी, रात चौगनी मोदी की छवि पर काम किया जा रहा है। मोदी सरकार द्वारा किए कार्य को दिखाया जाता है, भले इसमें से कई मिथ हो।

बता दें यह चैनल बिल्कुल फ्री हैं यानी इसे देखने के लिए आपको रिचार्ज करवाने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि ‘नमो TV’ मनोरंजन का चैनल है, न्यूज का चैनल है, फिल्म का चैनल है, धार्मिक चैनल है… कुछ कंफर्म नहीं है।

नमो TV के लांच होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर मजाक और मीम का दौर शुरू हो गया। कार्टून में मोदी के सामने गोदी मीडिया को घुटनो के बल दिखाया जा रहा है।

ऐसा ही एक कार्टून सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नरेंद्र मोदी को गोदी मीडिया के मालिक के रूप में दिखाया गया है। कार्टून में तीन बड़े मीडिया हाउस के संपादकों को मोदी के सामने घुटने टेक कर बोल रहे हैं- ‘मालिक हमसे क्या गलती हुई, जो आपने अपना ही चैनल लॉन्च कर दिया।’

चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस तरह के टीवी चैनल का शुरू होना आदर्श आचार सहिंता का उल्लंधन है या नहीं, ये चुनाव आयोग को तय करना है। हालांकि अब तक चुनाव आयोग कुछ तय नहीं कर पायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here