बीजेपी ने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में मुरली मनोहर जोशी से लेकर लाल कृष्णा अडवाणी जैसे नेताओं का नाम भी शामिल है वहीं अब महाराष्ट्र में किरीट सोमैया का टिकट कट दिया है। अब सियासी गलियारों इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को इस बार बीजेपी टिकट नहीं देगी।

दरअसल सुमित्रा महाजन जिनका जनाधार इंदौर की संसदीय सीट पर अच्छा माना जाता है। जहां जनता उन्हें स्नेह देते हुए ‘ताई’ कहकर बुलाती है। सुमित्रा महाजन इंदौर संसदीय क्षेत्र से आठ बार चुनी गई है।

मगर बीजेपी इस बार महाजन की सीट पर नए चेहरे की तलाश कर रही। ख़बरें ये भी है कि पार्टी इस बार उनकी जगह कैलाश विजयवर्गीय को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

सुमित्रा महाजन बोलीं- जब तक मंदिर नहीं बनेगा तब तक रहेगा मुद्दा, क्या सुप्रीम कोर्ट को धमका रही हैं स्पीकर ?

टिकट कटने को लेकर सुमित्रा महाजन एक अनुशासित नेता की तरह बयान देती नज़र आ रही। उन्होंने मीडिया बयान दिया कि ताई का विकल्प कोई भी हो सकता है। जब मैं आई थी तो किसी का विकल्प ही बनी थी। मैंने अच्छा काम किया और अपनी पहचान बनाई, अब कोई भी मेरा विकल्प बन सकता है, वह भी अच्छा काम करे और पहचान बनाए।

सुमित्रा महाजन को टिकट न मिलने पर कार्टूनिस्ट इरफ़ान ने कटाक्ष भरा एक कार्टून बनाया। जिसमें उनके पीएम के कार्यक्रम से ना जाने को लेकर और साथ सुमित्रा महाजन नाम में ‘चौकीदार’ भी नहीं जोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here