संजलि मामले में पुलिस के दावे के बाद भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद ने दो टूक कहा है कि उन्हें पुलिस की जाँच पर भरोसा नहीं है।

दरअसल कल यानी 25 दिसम्बर को पुलिस ने दावा किया था कि 18 दिसम्बर को आगरा के लालऊ गाँव में दलित लड़की संजलि को उसके ही चचेरे भाई योगेश ने ज़िंदा जलाया था।

पुलिस का कहना था कि मामले में योगेश के दो और रिश्तेदारों ने उसका साथ दिया था। पुलिस के मुताबिक़ योगेश संजलि को एकतरफ़ा प्यार करता था। जिसका संजलि विरोध करती थी। इस वजह से योगेश ने ये क़दम उठाया।

संजलि के गाँव पहुंचा बोलता हिंदुस्तान: गाँव में लड़कियों ने स्कूल जाना छोड़ा, बहन बोली- वो ‘दरिंदे’ किसी को भी जला सकते हैं

इस पर चंद्रशेखर आज़ाद ने ट्वीट कर कहा है कि – “पीड़ित भी हम और अपराधी भी हम, हमें पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं है, जब योगेश अपराधी था तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके छोड़ा क्यों?

छूटने के बाद योगेश की मौत हो गई कहीं ये हत्या तो नही हमारी मांग है कि सरकार संजली हत्याकांड मामले में निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच टीम का गठन करे”

भीम आर्मी चीफ़ ने पुलिस की जाँच पर सवाल उठाते हुए मामले की सीबीआई जाँच की माँग की है।

चंद्रेशेखर आज़ाद ने यह भी कहा कि उनकी लड़ाई न सिर्फ़ संजलि के लिए है बल्कि उन तमाम लड़कियों के लिए जिन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं संजलि के परिवार वाले भी पुलिस के दावे से संतुष्ठ नहीं है उन्होंने बेटी की हत्या के लिए सीबीआई जाँच की माँग की है।

साथ ही उन्होंने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस ने टॉर्चर करके रिश्तेदारों को फंसाया है। वो मामले में दबंगों को बचाना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here