योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और समाज सुधारक ईवी रामास्वामी ‘पेरियार’ पर अशोभनीय टिप्पणी किए जाने के बाद से सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक उनका विरोध किया जा रहा है।

इसी क्रम में अब भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने बाबा रामदेव के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनपर ज़ोरदार हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि बाबा रामदेव को बाबा सहब और पेरियर साहब से बड़ी दिक्कत है। पेरियार साहब पाखंडवाद के खिलाफ़ थे, ये वैज्ञानिक युग है, यहां पाखंडवाद नहीं चलेगा।

ये देश बाबा साहब के संविधान से चलता है। इस देश में बाबा साहब के संविधान को सब मानते है अगर बाबा रामदेव को बाबा सहब से दिक्कत है तो वह देश छोड़कर चले जाएं।

चंद्रशेखर ने कहा कि बाबा रामदेव जो बोलते हैं वह सरकार और संघ के इशारे पर बोलते हैं। उनकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। न बहुजन महापुरुषों के अपमान को बर्दाश्त किया जाएगा। बाबा रामदेव से मेरा इतना ही कहना है कि उन्हें भारत के महापुरुषों से दिक्कत है तो वह देश छोड़कर चले जाएं।

भीम आर्मी चीफ ने बहुजन समाज से अपील करते हुए कहा कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजली का बहिष्कार किए जाने की अपील करते हुए कहा कि वह ऐसा करके बताएं कि बहुजन और अंबेडकरवादी विचार किस तेज़ी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का अपमान किए जाने के मामले में जल्द ही बाबा रामदेव को जेल पहुंचाकर हम बताएंगे कि देश ब्रह्माणवाद से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा।

बता दें कि हाल ही में दक्षिण भारत के बड़े समाज सुधारक पेरियार को लेकर बेहद विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से परियार हिंदू देवी देवताओं को लेकर गलत बोलते थे अगर वह मेरे वक्त में होते तो उसमें इतने जूते पड़ते कि वह मारा जाता। वहीं उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर भी विवादित टिप्पणी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here