अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद ने एक बार फिर चीन द्वारा भारतीय नगरिकों को उठा ले जाने और हिंसा करने के मुद्दे को उठाया है। इसके बाद विपक्ष ने मोदी सरकार घेराना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, चीन ने पहले हमारे देश की ज़मीन पर कब्ज़ा किया और अब हमारे नागरिकों का अपहरण व टॉर्चर कर रहा है। मोदी जी चुपचाप अच्छे दिनों का इंतज़ार कर रहे हैं। शर्मनाक!

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तापिर गाओ ने केंद्र सरकार से अपील की है कि चीन के साथ सीमा विवाद का हल निकाला जाए ताकि ये वारदातें रुकें।

तापिर गाओ ने कहा है, लापता हुए मिराम टैरॉन को चीनी सेना ने 27 जनवरी को भारत को सौंप दिया था। मुझे बताया गया है कि मिराम को पीएलए ने बुरी तरह से पीटा और बिजली के झटके दिए। यह एक गंभीर मामला है। मैं सरकार से इस मुद्दे को चीन के संबंधित अधिकारियों के सामने उठाने का आग्रह करता हूं।

यह मामला केवल मिराम टैरोन तक सीमित नहीं है। चीन सीमा से लगे इलाकों में घने जंगल हैं, जहां घुसपैठ करते हुए चीनी सैनिक हमारे लोगों का अपहरण कर लेते हैं। जब हमारे लोग शिकार और जड़ी-बूटियों को इकट्ठा करने के लिए जाते हैं तो उनके साथ अक्सर ही चीनी सेना की ओर से ये घटनाएं होती हैं। अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले से एक अंडरग्राउंड संगठन ने तीन मजदूरों का अपहरण कर लिया। इनमें से एक को रिहा कर दिया गया, लेकिन दो अभी भी कैद में हैं।

गौरतलब है कि, 18 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले से 17 साल का एक युवक मिराम टैरान लापता हो गया था। अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तापिर गाओ और युवक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि चीनी सेना ने मिराम टैरान का अपहरण किया है। बताया गया कि जब चीन की सेना ने युवक का अपहरण किया तब वहां उसका एक साथी भी मौजूद था लेकिन वो चीनी सेना के कब्जे से भाग निकलने में कामयाब हुआ। बाद में उसने ही प्रशासन और एजेंसियों को इसकी जानकारी दी।

भाजपा सांसद द्वारा इस मामलों को उठाए जाने के बाद भारतीय सेना ने चीनी सेना से हॉटलाइन पर बात की। भारतीय सेना ने चीनी सेना को जानकारी देते हुए कहा, कि लापता युवक शिकार और जड़ी बूटियों की खोज में रास्ता भूल गया है। उसे ढूंढने में मदद करें और तय प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षित भारत को लौटा दें। इसके बाद 27 जनवरी को चीन सेना ने मिराम को भारतीय सेना को सौंपा दिया था।

अब भाजपा सांसद तापिर गाओ ने मिराम के साथ हुई हिंसा के मामले को उठाते हुए है कि मैंने हिंसा की जानकारी गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक को भी दे दी है। इसका समाधान निकलना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। हालांकि अभी तक भारतीय सेना की तरफ से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here