कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत की है कि वह चुनावों के मद्देनज़र सांप्रदायिक वातावरण को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि अमित शाह ने तेलंगाना में कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में जानबूझकर वोटों का ध्रुविकरण करने के लिए गलतबयानी की है। उन्होंने कहा कि शाह चुनावों से पहले सांप्रदायिक वातावरण को ख़राब करना चाहते हैं।

बता दें कि अमित शाह ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में ग़लतबयानी की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मस्जिद और चर्च के लिए तो बिजली का वादा किया गया, लेकिन मंदिर के लिए नहीं।

शाह ने इसी आधार पर कांग्रेस और टीआरएस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दोनों पार्टियां अल्पसंख्यकों का वोट हासिल करने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं। जबकि कांग्रेस के घोषणापत्र में सभी धार्मिक संस्थाओं को मुफ़्त बिजली देने का दावा किया गया है।

फेक न्यूज़ फैलाते पकड़े गए अमित शाह, कहा- कांग्रेस ने सिर्फ़ मस्जिद-चर्च को फ्री बिजली देने का वादा किया

इस संबंध में कपिल सिब्बल चुनाव ने आयोग से आग्रह किया कि शाह को नोटिस जारी कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए। इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को मध्य प्रदेश में EVM से जुड़ी शिकायतों, तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की गिरफ्तारी और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की कैबिनेट बैठक के मामले से भी अवगत कराया।

चुनाव आयोग पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और कपिल सिब्बल शामिल थे। इस दौरान EVM की सुरक्षा के मुद्दे पर कमलनाथ ने चुनाव आयोग से कहा कि राज्य से ईवीएम को लेकर बहुत शिकायतें आ रही हैं कि अधिकारी गडबड़ी कर रहे हैं। आयोग को संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here