
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आमने सामने हैं। पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस की ओर से एक फतवा आया, मैं अपनी रैली की शुरुआत भारत माता की जय से न करूं। वे ऐसा करने से कैसे रोक सकते हैं। उनको ऐसी बातों पर शर्म आनी चाहिए। यह हमारी मातृभूमि का अपमान है।
Congress has come up with a "fatwa" that I should not begin rallies with "Bharat Mata Ki Jai"… How can they deny this? They must be ashamed of even saying such a thing. This shows their disrespect for our Motherland: PM @narendramodi #भगवामय_राजस्थान
— BJP LIVE (@BJPLive) December 4, 2018
इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि आप भारत माता की जय करते हो मगर काम सिर्फ अनिल अंबानी का करते हैं, भारत माता का काम क्यों नहीं करते हो? अपने 3-5 लाख करोड़ लोगो का माफ़ किया मगर हिंदुस्तान और राजस्थान के किसान का 1 रुपये माफ़ नहीं किया।
Rahul Gandhi in Udaipur,Rajasthan:Maine PM se sawal poocha,"Aap 'Bharat Mata Ki Jai' karte ho magar kaam sirf Anil Ambani ka karte ho.Bharat Mata ka kaam kyu nahi karte ho?"Aapne 3.5 lakh cr,15 logo ka maaf kiya hai magar Hindustan aur Rajasthan ke kisan ka 1 rupaya maaf ni kiya. pic.twitter.com/cbIiBtSqAa
— ANI (@ANI) December 4, 2018
बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होगा और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। बीजेपी को यहां पर अपनी सत्ता बचानी है तो कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि बीजेपी को हराकर लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश को संदेश दे दिया जाए।