राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आमने सामने हैं। पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस की ओर से एक फतवा आया, मैं अपनी रैली की शुरुआत भारत माता की जय से न करूं। वे ऐसा करने से कैसे रोक सकते हैं। उनको ऐसी बातों पर शर्म आनी चाहिए। यह हमारी मातृभूमि का अपमान है।

इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि आप भारत माता की जय करते हो मगर काम सिर्फ अनिल अंबानी का करते हैं, भारत माता का काम क्यों नहीं करते हो? अपने 3-5 लाख करोड़ लोगो का माफ़ किया मगर हिंदुस्तान और राजस्थान के किसान का 1 रुपये माफ़ नहीं किया।

बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होगा और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। बीजेपी को यहां पर अपनी सत्ता बचानी है तो कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि बीजेपी को हराकर लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश को संदेश दे दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here