raghuram rajan
Raghuram Rajan

यस बैंक संकट को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इशारों में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समस्या से निपटने के लिए काफी वक्त था।

सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए एक साक्षात्कार में पूर्व आरबीआई गवर्नर ने कहा कि यस बैंक ने अपनी दिक्कतों के बारे में कई बार सूचित किया था और इन दिक्कतों को दूर करने की योजना बनाने के लिये हमारे पास काफी समय था।

YES बैंक: राजन ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- समस्या से निपटने के लिए काफ़ी समय था

उन्होंने कहा, “यस बैंक ने हमें पर्याप्त मौकों पर बताया कि उसके सामने दिक्कतें आ रही हैं, अत: योजना तैयार करने के लिए पर्याप्त समय था। मैं उम्मीद करता हूं कि हमें सबसे अच्छी योजना मिली है। लेकिन मैं दूसरा अनुमान नहीं लगाना चाहता हूं क्योंकि मेरे पास ज़्यादा जानकारी नही है”।

वहीं पूर्व आरबीआई गवर्नर के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा- भाजपा के लिए विधायक खरीदना , सरकार तोड़ना और नफ़रत फैलाना ज्यादा जरुरी था ! इसी लिए Yes बैंक को बचाने का समय नहीं दे पाए !

बता दें कि पिछले हफ़्ते ही आरबीआई ने नक़दी संकट से जूझ रहे येस बैंक को अपने नियंत्रण में लिया था और ग्राहकों पर महीने में 50,000 रुपए से ज्यादा की निकासी पर रोक लगा दी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) येस बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी ख़रीद सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here