राफेल डील को लेकर चौतरफा घिरी केंद्र की मोदी सरकार के बचाव में अब गोदी मीडिया के पत्रकार उतर आए हैं। गोदी मीडिया के पत्रकारों ने ख़ुद ही अदालत और जांच एजेंसी का काम करते हुए इसपर सरकार को क्लीन चिट दे दी है।

बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर के स्वामित्व वाले समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्नब गोस्वामी ने राफ़ेल को लेकर किए जा रहे अपने एक शो में इस बात का दावा किया कि राफेल स्कैम दशक का सबसे बड़ा झूठ और दशक की सबसे बड़ी फेक न्यूज़ है, जिसे कांग्रेस ने राजनीतिक फायदे के लिए फैलाया है।

शो में राफेल के मुद्दे पर सरकार का बचाव करते हुए अर्नब ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके साथियों पर कई आपत्तिजनक टिप्प्णियां भी कीं।

उन्होंने राहुल गांधी का मज़ाक बनाते हुए उन्हें 50 साल का बच्चा कहा और उनके साथियों को उनका चमचा बता दिया।

अर्नब द्वारा राफेल को लेकर सरकार का बचाव किए जाने पर  मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रिपब्लिक टीवी को सबसे बड़ा फेक न्यूज़ चैनल करार देते हुए
अर्नब गोस्वामी को भारतीय पत्रकारिता पर बड़ा काला धब्बा बताया है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा, “सबसे बड़ा फेक न्यूज़ चैनल राफेल स्कैम को सबसे बड़ी फेक न्यूज़ कह रहा है। मुझे अर्नब गोस्वामी पर दया आती है। वह भारतीय पत्रकारिता पर एक बड़ा काला धब्बा बन चुके हैं”।

बता दें कि अर्नब गोस्वामी को फ़ेक न्यूज़ फैलाने के मामले में कई बार अदालत से वार्निंग मिल चुकी है। हाल ही में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ़ श्रीनगर की चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत ने  सम्मन भी जारी किया है।

9 फरवरी को उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। पूर्व मंत्री व पीडीपी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर ने अर्नब के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

याचिका में अख्तर का कहना है कि अरनब ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे व निराधार आरोप लगाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here