कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी की SPG सुरक्षा हटाने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना की है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया की यह फैसला राजनितिक बदला के तहत लिया गया है। वहीं इस मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जिस तरह मोदी और शाह ने श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की एसपीजी सुरक्षा हटाई है, वो दिखाता है कि अपने राजनैतिक विरोधियों के प्रति नफरत और ओछेपन में मोदी और शाह किसी भी हद तक गिर सकते हैं’।

वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा- जिन्होंने आजादी के समय सिर्फ अंग्रेजों के तलबों पर जिव्हा का व्यायाम किया हो जिन्होंने सिर्फ अंग्रेजों की चरणपादुकाओं पर चमक लाने का काम किया हो जिन्होंने माफी के पन्नों की स्याही से अंग्रेजों की अलमारियां महकायीं हों वो क्या जानेंगे देश के लिए बलिदान!

इसी पर कांग्रेस नेता पवन खेरा ने लिखा- जिन्हें देश के लिए अपने शरीर पर एक खरोंच तक नहीं लगी, वो नहीं समझ पाएँगे दो दो नेताओं की जान गँवाने का दर्द।

बता दे कि मोदी सरकार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की SPG सुरक्षा हटाने का फैसला लिया है। हालांकि दावा किया जा रहा है गांधी परिवार की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

गांधी परिवार को अभी भी जेड प्‍लस सुरक्षा दी जाएगी। केंद्र सरकार ने सभी एजेंसियों की ओर से मिले थ्रेट इनपुट का हवाला देकर ये फैसला लिया है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को SPG सुरक्षा दी जाती है। अब नई व्यवस्था में एसपीजी की जगह जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here