उदित राज ‘चौकीदार’ पद से इस्तीफा देने वाले देश के पहले बीजेपी सांसद बन चुके हैं। जी हां, दिल्ली की उत्तर पश्चिमी सीट से टिकट कटने के बाद उदित राज ‘चौकीदारी’ छोड़ फिर से डॉक्टर बन गए हैं। यानी ट्विटर पर अपने के आगे से चौकीदार हटा लिया है। बीजेपी ने इस सीट से जाने-माने गायक हंस राज हंस को टिकट दे दिया है।

सोशल मीडिया पर इसे लेकर टीका टिप्पणी जारी है। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने बीजेपी पर दलितों की आवाज का गला घोंटने का आरोप लगाया है। दिलीप मंडल ने फेसबुक पर लिखा है…

‘बीजेपी के एकमात्र विश्वसनीय दलित चेहरे डॉ. उदित राज ने, जो बीजेपी में रहकर भी दलितों-पिछड़ों के लिए आवाज़ उठा रहे थे, को मिली सज़ा। टिकट कटा। उदित राज ने छोड़ी पार्टी। वो कुछ कर नहीं पाता था. लेकिन वंचितों के लिए बोलता तो था। बीजेपी ने उस अकेली आवाज़ का भी गला घोंट दिया।’

‘एससी-एसटी एक्ट, 200 प्वायंट रोस्टर, प्रमोशन में आरक्षण, निजी क्षेत्र में आरक्षण, दलितों के साथ भोजन का विरोध, न्यायपालिका में आरक्षण, सबरीमाला में युवा महिलाओं के प्रवेश जैसे मुद्दों पर बीजेपी के अंदर एक ही आवाज़ थी। वो आवाज़ यानी डॉ. उदित राज ने बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया है। अब बीजेपी सही जगह पहुँच गई है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here