2019 लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की आज आखिरी तारीख थी। राजस्थान और तेलंगाना में वोटिंग खत्म होते ही टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए और लगभग सभी एग्जिट पोल ने साफ इशारा कर दिया है कि राजस्थान से BJP की सरकार की विदाई तय है।

यानी वसुंधरा राजे को अब सीएम की कुर्सी छोड़नी होगी और राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात को लेकर कांग्रेस के खेमे में हलचल मची हुई है।

एबीपी न्यूज़ पर दिखाए जा रहे लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में BJP को 83 सीटें तो कांग्रेस को 101 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य के खाते में 15 सीटें जा सकती हैं यानी राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत पा रही है।

जिस ‘ज्वाला गुट्टा’ ने दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया BJP ने उससे ‘वोट’ का अधिकार तक छीन लियाः आप नेता

आज तक पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस भारी जीत दर्ज करने जा रही है जबकि BJP की बुरी हार होने वाली है। 42% वोटों के साथ कांग्रेस 119 से 141 सीटों पर जीतेगी जबकि BJP 55 से 72 सीटों तक सिमट जाएगी और अन्य के खाते में 4 से 11 सीटें जा सकती हैं।

न्यूज़24 के मुताबिक BJP को 70 से 80 सीटें तो कांग्रेस को 110 से 120 सीटें और अन्य को 5 से 15 सीटें मिलेंगी यानी कांग्रेस पूर्ण बहुमत पा रही है।

एग्जिट पोल: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, 2019 से पहले खत्म हुई मोदी लहर !

हालांकि मध्य प्रदेश में 5 साल में वैसे ही सत्ता बदलती रहती है लेकिन जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगले 50 साल तक राज करने की बात कर रहे हैं उन्हें इस बात से सतर्क हो जाना चाहिए कि जनता जब ऊब जाती है तो 5 साल में ही सत्ता से हटा देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here