BSF (बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स) से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव एक बार फिर चर्चा में है। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में तेज बहादुर यादव ने ऐलान किया है कि वो वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

तेज बहादुर का ये फैसला अचानक लिया हुआ नहीं है। वह पिछले कई महीनों से मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। तेज बहादुर के मुताबिक, वो वाराणसी के एक हजार से अधिक लोग उनके संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने बनारस की वोटर लिस्ट में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है। इसका मतलब तैयारी पहले से चल रही थी।

नरेंद्र मोदी खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह बताते हुए तेज बहादुर कहते हैं ‘मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं। मगर, जब मैंने बीएसएफ में घटिया खाना मिलने को लेकर आवाज उठाई तो मुझे बर्खास्त कर दिया गया। इसलिए मैं सेना में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मैदान में हूं’

गौरतलब है कि जनवरी 2017 में तेज बहादुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जवानों को सही खाना नहीं मिलता है और कई बार उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ता है।

मामला गृह मंत्रालय तक पहुंचने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी। अप्रैल 2017 में तेज बहादूर को अनुशासन हीनता का दोषी मानते हुए BSF से बर्खास्त कर दिया था। बता दें कि यूपी में कुल 7 चरणों में मतदान होना है। इसमें वाराणसी में 19 मई (आखिरी चरण) को चुनाव होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here