कर्नाटक के तुमकुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले कई किसानों को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक किसान मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने और काले झंडे दिखाने वाले थे। बस इसी अंदेशे में पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया। बीजेपी के सरकारें सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के बाद अब किसानों को भी पकड़ने लगी है।

गुरुवार को पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर कर्नाटक पहुंचें हैं। तुमकुर के मोदी को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है। यहां पीएम के जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं। मोदी अपने समर्थन की आवाज तो सुन लेंगे लेकिन अपना विरोध नहीं सुन सकते क्योंकि अन्नदाता किसानों को हिरासत में ले लिया गया है।

एक तरफ पीएम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि की तीसरी किस्त को जारी करेंगे। तो दूसरी तरफ किसानों को पकड़ा गया है।

 

प्रधानमंत्री के दौरे के कारण कर्नाटक में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को चाल चौबंद कर दिया गया है। इसी सुरक्षा व्यवस्था के किसानों की गिरफ्तारियां हुई हैं।

बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, देशभर की भाजपा सरकारें लोगों को गिरफ्तार करके जेल में डाल रही हैं। लोगों पर मुकदमे भी किया जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here