लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार में जुटी बीजेपी अपनी हर रैली में पुलवामा हमले का ज़िक्र करते हुए लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील कर रही है। पार्टी की इस अपील पर पूर्व रॉ चीफ़ एएस दुलत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ आत्मघाती हमला बीजेपी के लिए चुनाव से पहले का उपहार है। उन्होंने यह बात शनिवार को हैदराबाद में भारतीय आर्थिक व्यापार संगठन द्वारा आयोजित एशियाई अरब पुरस्कार 2019 के अवसर पर कहीं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दुलत ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव से पहले यह बीजेपी के लिए उपहार है और देश के पास पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का अधिकार है। मैंने यह पहले भी कहा है और अब फिर कह रहा हूं कि पुलवामा हमला जैश-ए-मोहम्मद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया हुआ उपहार है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘चूंकि यह चुनाव से पहले हुआ तो बदला लिया जाना तय था। ऐसे में कुछ होना ज़रूरी था। हालांकि उन्होंने भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में कथित तौर पर जैश के आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अंदर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करना सही था।’

पूर्व रॉ चीफ़ ने कहा कि राष्ट्रवाद हमें युद्ध की तरफ ले जाता है। इसलिए राष्ट्रवाद को व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए और जहां देशभक्ति काफी है वहां राष्ट्रवाद पर जोर नहीं देना चाहिए। वहीं कश्मीर के मुद्दे पर बात करते हुए दुलत ने कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए कश्मीरियों से बात करनी चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने सीमा पर तनाव कम करने की दिशा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा उठाए गए कदम की तारीफ़ करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के साथ शांति संधि पर हस्ताक्षर करने के काफी करीब पहुंच गए थे।

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दिया था। इस घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को कथित तौर पर बालाकोट स्थित आंतकी कैंपों पर बमबारी करके उन्हें ध्वस्त कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here