
एक फ्रेंच हैकर ने दावा किया है कि, भारत का कोरोना ट्रैकिंग मोबाइल एप Aarogya Setu एप में एक खामी मिली है जिसकी वजह से भारत के 9 करोड़ लोगों की निजता खतरे में पड़ गई है। साथ ही हैकर ने कहा है कि, राहुल गांधी ने इस एप के बारे में सही कहा था।
फ्रेंच हैकर रॉबर्ट बैपटिस्ट ने दावा किया कि उन्होंने Aarogya Setu एप में बड़ी खामी ढूंढी है। रॉबर्ट ने ट्वीट करके कहा कि, “AarogyaSetu एप की सिक्योरिटी में खामी मिली है। 9 करोड़ भरतीय यूजर्स की प्राइवेसी रिस्क पर है, क्या आप प्राइवेट में कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं।”
Hi @SetuAarogya,
A security issue has been found in your app. The privacy of 90 million Indians is at stake. Can you contact me in private?
Regards,
PS: @RahulGandhi was right
— Elliot Alderson (@fs0c131y) May 5, 2020
बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके आरोग्य सेतु एप को यूजर्स की प्राइवेसी के खिलाफ बताया था। यही बात रॉबर्ट ने अपने ट्वीट में कही है कि, राहुल गांधी ने Aarogya Setu एप को लेकर हो कहा था वो सही है।
गौरतलब है कि, रॉबर्ट बैपटिस्ट दुनिया के जानी-मानी हस्ती हैं रॉबर्ट ने ही आधार लीक का खुलासा किया था। इसके अलावा भी रॉबर्ट ने दुनियाभर के कई डेटा लीक्स का खुलासा कर चुके हैं। ये दिलचस्प है कि राहुल गांधी की ज्यादातर बातों को बाद में सही माना जा रहा है।
भले ही मीडिया और आईटी सेल उनकी इमेज से खिलवाड़ करने की भरसक कोशिश कर रही हों। क्योंकि भारत में कोरोना आने से पहले ही 1 फरवरी को राहुल गांधी ने मोदी सरकार को संभल जाने की चेतावनी दी थी। लेकिन सरकार ने उनकी बात को दरकिनार कर दिया, उसका नतीजा हम सबके सामने है।
भारत मे कोरोना के 50,000 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। यही नहीं जब कोरोना को लेकर राहुल गांधी ने जब कहा कि सिर्फ लाकडाउन नहीं ज्यादा से ज्यादा कोरोना के टेस्ट करने की जरूरत है तब भी बीजेपी और उसके संगठनों ने उन पर हमले किए। मगर बाद में WHO ने कहा कि सिर्फ लाकडाउन प्रभावी नहीं होगा टेस्ट करना जरूरी है।
रॉबर्ट बैपटिस्ट के दावा कितना गंभीर है इसको इसी बात से समझा जा सकता है कि, इस खुलासे के 49 मिनट बाद ही भारत सरकार ने उनसे संपर्क किया और एप में खामी की जानकारी मांगी। लेकिन उन्होंने कहा कि, अगर Aarogya Setu एप जल्दी से दुरुस्त नहीं किया गया तो वो खुलासा करेंगे।