दुनिया के दूसरे और एशिया के पहले सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के भाई की संपत्ति में भी बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई है. उनके भाई विनोद शांतिलाल अडानी सबसे अमीर NRI (नॉन रेजिडेंट इंडियन) बन गए हैं.

हाल में IIFL वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2022 में यह जानकारी जारी की गई है. विनोद शांतिलाल अडानी एनआरआई हैं और दुबई में रहते हैं. वह दुबई, सिंगापुर और जकार्ता में ट्रेडिंग बिजनेस को संभालते हैं.

जहां एक ओर गौतम अडानी की संपत्ति में पिछले कुछ वर्षों में लगातार अकूत इजाफा हुआ है. वहीं पैसे कमाने की इस फेहरिस्त में उनके भाई भी कम नहीं हैं.

पिछले एक साल में उनकी संपत्ति में 28 फीसदी वृद्धि के साथ 37,400 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है. अब वह भारत के अमीरों की सूची में दो स्थान के उछाल के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

पिछले साल उनकी कुल संपत्ति 1,51,200 करोड़ रुपए थी जो इस साल बढ़कर 1,69,000 करोड़ रुपए हो गई है.

भारतीय रईसों की सूची में 94 एनआरआई हैं जिसमें विनोद अडानी पहले पर हैं. उन्होंने पिछले वर्ष हर दिन लगभग 102 करोड़ रुपए की कमाई की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच साल में गौतम अडानी और उनके परिवार की वेल्थ में 15.4 गुना बढ़ोतरी हुई है. जबकि विनोद शांतिलाल अडानी और उनके परिवार की संपत्ति में 9.5 गुना की वृद्धि हुई है.

पिछले पांच साल में गौतम अडानी भारतीय अमीरों की लिस्ट में आठवें से पहले स्थान पर आ गए हैं. विनोद अडानी 2018 तक 49वें स्थान पर थे जो इस साल 6वें स्थान पर आ गए हैं.

विनोदभाई के नाम से मशहूर विनोद अडानी ने 1976 में महाराष्ट्र के भिवंडी में वीआर टेक्सटाइल के नाम से पावर लूम्स की स्थापना की. इसके बाद उन्होंने सिंगापुर में ऑफिस खोलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कारोबार का विस्तार किया.

विनोद अडानी पहले सिंगापुर गए फिर 1994 में दुबई में बस गए. दुबई में उन्होंने शुगर, ऑयल, एल्यूमीनियम, कॉपर और आयरन स्क्रैप की ट्रेडिंग शुरू की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here