महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार बनाने से इंकार के बाद अब राज्य में एक नया समीकरण बनने जा रहा है। जिसमें शिवसेना, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मिलकर सरकार बना सकती है।

आपको बता दे कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मचे बवाल में शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी को वादा पूरा नहीं करना है, इसलिए वो विपक्ष में बैठ रही है’।

वहीं संजय राउत ने महाराष्ट्र में बनते नए समीकरण को लेकर कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन कर सरकार बनाने का उदाहरण देते हुए कहा की ‘भाजपा, पीडीपी से हाथ मिला सकती है तो शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से क्यों नहीं मिला सकती है’।

उन्होंने कहा कि यह भाजपा का अहंकार ही है कि वह समझौते की बात नहीं मानकर विपक्ष में बैठने को तैयार है लेकिन सरकार बनाने के लिए राजी नहीं है। राउत ने कहा की भाजपा पीडीपी के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में सरकार बना सकती है तो शिवसेना महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के साथ क्यों नहीं?

शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ‘भाजपा अगर महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद साझा करने का वादा पूरा नहीं करना चाहती तो गठबंधन में बने रहने क कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद साझा नहीं करने के अहंकार के कारण राज्य में मौजूदा स्थिति पैदा हुई है’।

आपको बता दें की शिवसेना की मांग थी जिसमे 50-50 फॉर्मूले के तहत ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री रहने की बात कही गयी थी, जिसको बीजेपी ने मानाने से इंकार कर दिया। इसके बाद महाराष्ट्र में यह नए राजनितिक समीकरण की सरकार बनने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here