‘अच्छे दिन’ का वादा कर केंद्र की सत्ता पर काबिज़ हुई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बुरे दिन शुरु हो गए हैं। तीन राज्यों में सत्ता से हाथ धोने के बाद अब BJP को लोकसभा चुनावों में भी बुरे दिन देखने पड़ सकते हैं।

इंडिया टुडे द्वारा किए गए ताज़ा सर्वेक्षण की मानें तो इस बार के लोकसभा चुनाव में BJP को उत्तर प्रदेश में भारी नुकसान हो सकता है। पिछले चुनाव में यूपी की 80 में से 71 सीटों पर कब्ज़ा जमाने वाली बीजेपी को इस बार सिर्फ़ पांच सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है।

इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट के ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगर इस बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल हो जाती है तो यह महागठबंधन राज्य की 80 में 75 लोक सभा सीटें जीत सकता है।

अमेरिकी EVM एक्सपर्ट का दावा- 2014 लोकसभा चुनाव में BJP ने ‘रिलायंस’ की मदद से EVM को हैक किया था

लेकिन अगर इस गठबंधन से कांग्रेस बाहर रहती है, जैसी कि अभी है, तो सपा-बसपा-आरएलडी के गठबंधन को 58 सीटें मिल सकती हैं। जबकि बीजेपी के खाते में महज़ 18 और कांग्रेस को चार सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है।

इसपर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तंज़ कसते हुए ट्विटर के ज़रिए कहा, “इंडिया टुडे के यूपी पोल से पता चलता है कि आख़िरकार अच्छे दिन लद गए हैं या कम से कम जुमलों के दिन खत्म होने वाले हैं”।

महारैली में बोलीं ममता- ‘अखिलेश जी आप BJP को यूपी से ज़ीरो करिए, हम बंगाल से ज़ीरो करेंगे’

उन्होंने कहा, “चार महीने से भी कम समय में हम मोदी/शाह गैंग को जाते देखेंगे। 2014 में यूपी में 73 सीटें हासिल करने वाली BJP 20 सीटें पाने के लिए तैयार है! इसका मतलब है कि वह 2019 में 150 सीटों के आंकड़े को पार नहीं कर पाएंगे”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here