बुलंदशहर में हत्यारी भीड़ का शिकार हुए सुबोध कुमार सिंह की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके भाई की हत्या में पुलिस का भी हाथ है। उन्होंने बताया कि सुबोध की हत्या अखलाक केस की जांच करने के चलते की गई है। बता दें कि सुबोध कुमार अखलाक लिंचिंग केस में जांच अधिकारी रह चुके हैं।

इंस्पेक्टर की बहन ने हत्या में पुलिस की संलिप्तता को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उनके भाई को अकेला क्यों छोड़ा गया? उन्होंने सवाल किया कि भाई के साथ मौजूद दरोगा और ड्राइवर भाई को अकेला छोड़कर कहां चले गए थे?

इंस्पेक्टर सुबोध की बहन ने कहा कि उनके भाई की हत्या साज़िश के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि उनका भाई अखलाक लिंचिंग केस में जांच अधिकारी रह चुका है इसलिए उसकी हत्या की साज़िश की गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई की हत्या में पुलिस भई मिली हुई थी।

‘योगीराज’ में पुलिसकर्मी की हत्या कर थाने को फूंक दिया गया है, ख़बरदार किसी ने जंगलराज की ख़बर चलाई- गुरप्रीत गैरी

इसके साथ ही इंस्पेक्टर सुबोध की बहन ने इस हत्या के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उसके भाई की जान गोरक्षकों ने ली है और मुख्यमंत्री हमेशा गोरक्षा की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी को गोरक्षा की इतनी ही चिंता है तो वे खुद क्यों नहीं गोरक्षा करके दिखाते हैं?

इंस्पेक्टर की बहन ने सरकार से मांग की है कि उनके भाई को शहीद का दर्जा दिया जाए। एटा के पैतृक गांव में उनका शहीद स्मारक बनाया जाए। सुबोध की बहन ने कहा कि हमारे पिता भी ऐसे ही ड्यूटी करने के दौरान गोली लगने से शहीद हुए थे। हम लोग बहुत बहादुर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here