कल पेश अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने 2 हेक्टेयर जोत वाले किसानों को 6 हज़ार रूपये सालाना आय सहायता देने की घोषणा की है। देश के अन्नदाता को सालाना 6 हज़ार यानी सिर्फ़ 500 रूपये महीनें देने पर तमाम लोगों ने आपत्ति जताते हुए इसे बेहद कम बताया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के बाद, पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी इसकी आलोचना की है। जयवीर ने इसे आख़िरी जुमला बजट बताते हुए, किसान की थाली ख़ाली करने वाला बताया।

मोदी सरकार के बजट पर कन्हैया का कटाक्ष- चाँद तारे ले लो, जो जुमले बचे थे अंतिम साल में सारे ले लो

जयवीर शेरगिल ने ट्वीटर पर लिखा-

जरा ये जमीनआसमान का फर्क देखिए,

मोदी जी के प्रचार प्रसार पर चार साल में 4343 Crore खर्च हुए,यानि रोजाना 2.97 Cr दूसरी तरफ भक्त इस बात पर खुश हो रहे हैं कि इस #AakhriJumlaBudget में प्रति किसान 3.30 Paise दिए गए

भक्तों ठोंको ताली,क्योंकि मोदी जी ने कर दी है,किसान की थाली खाली|”

जयवीर शेरगिल ने कहना है कि एक तरफ़ मोदी जी ने प्रचार-प्रसार में 4 हज़ार 343 करोड़ रूपये ख़र्च कर दिए और किसानों के लिए सिर्फ़ 3 रूपये 3 पैसे रोज़ाना दे रहे हैं। लेकिन भक्त इस पर भी ख़ुश हैं।

किसानों को 600 रुपये सालाना देने की घोषणा-

बजट पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, सरकार किसानों को 6000 हज़ार रुपये सालाना देगी। इस हिसाब से किसान को 500 रूपये प्रतिमाह मिलेगा।

धर्म-संसद पर बोले आचार्य प्रमोद- संतों ने सिद्ध कर दिया कि वो भगवान राम के सेवक नहीं मोदी के गुलाम हैं

अगर मान लिया जाए कि एक किसान के परिवार में न्यूनतम 5 लोग हैं तो प्रतिव्यक्ति यह 3.33 पैसे पड़ेगा। मोदी जी इतने में तो चाय भी नहीं आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here