पश्चिम बंगाल में भारत के विवादित पत्रकार के तौर पर मशहूर अर्नब गोस्वामी के न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर और ड्राइवर पर एक बिजनेसमैन के किडनैपिंग और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर और ड्राइवर द्वारा बिजनेसमैन को किडनैप कर एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। लेकिन मामला 15 लाख पर तय हो गया। जब आरोपियों को पैसे मिल गए तो उन्होंने बिजनेसमैन को छोड़ दिया।

इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर दी है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा किडनैपिंग के लिए इस्तेमाल की गई कार को हिरासत में ले सीज कर दिया है।

माना जा रहा है कि इस मामले के सामने आने के बाद रिपब्लिक टीवी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं।

इससे पहले अर्नब गोस्वामी के न्यूज़ चैनल का विवाद महाराष्ट्र सरकार से भी रह चुका है।

इस मामले में पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी पर चुटकी ली है।

उन्होंने लिखा है कि “रिपब्लिक चैनल के रिपोर्टर और गाड़ी के ड्राइवर पर किडनैपिंग का आरोप। यही आरोप दूसरे चैनल के स्टॉफ पर लगा होता तो अर्नब अभी तक नागिन डांस करते हुए शो कर रहे होते। खैर, किसी एक का अपराध पूरे संस्था पर लागू नहीं होता यह अरनब को आगे से समझ जाना चाहिए।

गौरतलब है कि रिपब्लिक टीवी को भाजपा समर्थक न्यूज़ चैनल के तौर पर जाना जाता है। अर्नब गोस्वामी अपने न्यूज़ चैनल पर मोदी सरकार के पक्ष में खुलकर एजेंडा चलाते हैं।

लेकिन बीते कुछ वक्त से महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनके चैनल पर की गई कार्रवाई से अर्नब गोस्वामी की काफी किरकिरी हो रही है।

अब पश्चिम बंगाल में भी रिपब्लिक टीवी की पोल खुल चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रिपब्लिक टीवी के जुड़े राजीव चंद्रशेखर भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं। पश्चिम बंगाल में रिपब्लिक टीवी ने भाजपा के लिए एक तरफ अभियान भी चलाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here