फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एम्स ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमें सुशांत की हत्या के दावे को खारिज कर दिया गया है।

एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत फांसी लगाई जाने से ही हुई है और यह आत्महत्या का मामला है। सुशांत की बॉडी में कोई जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया और ना ही उनकी बॉडी पर कोई चोट के निशान थे।

अब इस मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की रिहाई की मांग की जा रही है।

इस संदर्भ में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती एक राजनीतिक साजिश का शिकार हुई है। उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद सबसे बड़ा झटका फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और गोदी मीडिया के मशहूर न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी को लगा है।

दरअसल कंगना और अर्णब ने सुशांत की मौत को हत्या करार दिया था। कंगना ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।

वहीँ रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी ने अपने न्यूज़ चैनल पर सुशांत की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर करार दे दिया।

अब एम्स की रिपोर्ट आने के बाद कंगना और अर्नब गोस्वामी की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है।

इस मामले में महिला पत्रकार रोहिणी सिंह ने रिपब्लिक टीवी पर निशाना साधा है। उन्होंने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ न्यूज़ चैनलों द्वारा की गई पक्षपाती पत्रकारिता को लेकर ट्वीट किया है।

रोहिणी सिंह ने लिखा है कि “रिया निर्दोष है। पहले दिन से उसे ‘हत्यारी’ के रूप में देश में भर जलील करने वाले और अपनी TRP के लिए उसका चरित्र हनन करने वाले रिपब्लिक से CBI को लिखित माफीनामा लेना चाहिए और ऐसा ना करने पर मुक़दमा दर्ज करना चाहिए। सुशांत मामले पर रिपब्लिक की रिपोर्टिंग कलंक है पत्रकारिता पर।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here