मध्य प्रदेश में भाजपा को हराकर सरकार बनाने जा रही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ का नाम लगभग तय कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमलनाथ का नाम खुद सिंधिया ने प्रपोज किया यानी आगे रखा।इसके साथ ही तमाम उन अटकलों को खारिज कर दिया गया कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ और सिंधिया के बीच गुटबाजी हो रही है।

230 विधानसभा सीटों वाली मध्यप्रदेश में कांग्रेस 114 सीटें जीती है। हालांकि बहुमत के लिए 116 सीटें चाहिए यानी कांग्रेस के पास 2 चीजें कम है। लेकिन सपा और बसपा के समर्थन के ऐलान के बाद कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है।

मामला मुख्यमंत्री के चेहरे पर अटका हुआ था और कहा जा रहा था कि कमलनाथ और सिंधिया के बीच जमकर गुटबाजी हो रही है लेकिन खुद सिंधिया ने कमलनाथ का नाम आगे रख कर इन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया और इसपर बल दिया कि मध्य प्रदेश के अगले मुख्य मंत्री कमलनाथ होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here