2019 लोकसभा चुनाव नज़दीक आते ही एक के बाद एक सियासी परिदृश्य से प्रभावित फ़िल्में आ रही है। जिनमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की Thakrey, परेश रावल की Uri The Surgical Strike, अनुपम खेर की The Accidental Prime Minister और विवेक ओबेरॉय की PM Modi शामिल है।

ठाकरे जहाँ शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे पर आधारित है, तो वहीं Uri Surgical Strike भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर 2016 में की गई कार्रवाई पर आधारित है। अनुपम खेर की The Accidental Prime Minister पूर्व प्रधानमंत्री पर बनी फ़िल्म है। ये एक किताब पर आधारित है जिसे मनमोहन सिंह के पीएम रहते उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने लिखी थी। इस किताब का नाम भी The Accidental Prime Minister है।

साथ ही जो फ़िल्म इस वक़्त चर्चा का केंद्र बनी हुई है वो है PM Modi इसका एक पोस्टर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है।

फ़िल्म में पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं मस्ती, गैंड मस्ती और ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी Adult comedy में काम कर चुके अभिनेता विवेक ओबेरॉय।

BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का PM मोदी हमला, बोले- आप थके हुए, रिटायर्ड,पराजित और हताश मदारी होते जा रहे हैं

फ़िल्म का पोस्टर जारी होने के बाद कई लोगों ने इस पर टिप्पणी की है। जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने इस पर बोलते हुए कहा कि, बेहतर होता कि मोदी जी अपनी बायोपिक में ख़ुद एक्टिंग करतें। उनके जैसा Actor तो देश ने 70 सालों में नहीं देखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here