पुडुचेरी में भाजपा कार्यकर्ता के एक कठिन सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी का जवाब में केवल ‘वणक्कम’ बोलने वाला वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है।

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी वीडियो चैट के जरिए तमिलनाडू के कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। इस बीच भाजपा कार्यकर्ता ने उनसे सवाल किया कि सरकार मिडिल क्लास से टैक्स तो खूब वसूल रही है पर उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके जवाब में केवल ‘ वणक्कम ‘ यानि नमस्कार की बोला। इसके अतिरिक्त कुछ नहीं।

वणक्कम जवाब के बाद प्रधानमंत्री की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। यहां तक की उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। ये ट्रोल भी दरअसल जनता का अपने मुख्या को लेकर गुस्सा है।

जिसने अच्छे दिन समेत कई बड़े-बड़े वादे किया मगर उनमें से कितने ही वादे पूरे हुआ सब जानते हैं।

पुडुचेरी की इस वीडियो चैट के बाद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेता कन्हैया कुमार ने भी प्रधनमंत्री मोदी से उनके ही वणककम अंदाज में ही सवाल पूछ डाला।

कैन्हया कुमार ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में नागिरक सवाल पूछता है कि 2016 के बेरोज़गारी और किसान की आत्महत्यों के आरोप क्यों गायब हो गए हैं ? जिसके जवाब में सरकार वणक्कम बोल रही है।

जनता की तमाम प्रतिक्रिया और ये सारे ट्रोल जनाक्रोश के अलावा और कुछ नहीं है। जनता ने 2014 में नरेन्द्र मोदी को अपना मुखिया बनाकर उन्होंने जनता का हर कदम पर विश्वास तोड़ा ही है। प्रधानमंत्री जब खुद के पार्टी के कार्यकर्ता को जवाब नहीं दे सकते तो वो आम जनता को क्या जवाब देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here