कभी आज़ादी के नारे लगाने वालों को देशद्रोही कहने वाली बीजेपी अब खुद आज़ादी के नारे लगाने लगी है। दरअसल जोया अख़्तर के निर्देशन में बनी एक फिल्म गलीबॉय 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

Image result for gully boy azadi

इस फिल्म का एक गाना ‘आज़ादी’ बहुत चर्चा में है। गाने को डब शर्मा नाम के गायक ने गाया है। गाना जिस स्लोगन से शुरू होता है वो वामपंथी नेता कन्हैया कुमार के ‘आज़ादी के नारे’ से इंस्पायर है।

The Hindu रिपोर्ट में हुए राफेल खुलासे से साफ़ हो गया है कि मोदी ‘देश’ के लिए ‘अंबानी’ के लिए काम कर रहे थे

अब इस ‘आज़ादी स्लोगन’ वाले गाने का इस्तेमाल बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमला करने के लिए कर रहे हैं। 8 फरवरी की शाम बीजेपी ने अपने ट्वीटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैस तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स से एक वीडियो शेयर किया।

वीडियो में गाना गलीबॉय के ‘आज़ादी’ का इस्तेमाल किया गया है और विजुअल में कांग्रेस पर लगे घोटालों के आरोप और परिवारवाद जैसे कई मुद्दों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। बीजेपी इस वीडियो के माध्यम से ‘कांग्रस से आज़ादी’ मांग रही है। बीजेपी से पहले कांग्रेस भी इस गाने के सहारे बीजेपी पर हमला कर चुकी है।

रक्षा मंत्रालय रिपोर्ट : राफेल डील में PM मोदी के हस्तक्षेप के कारण ‘देश’ को हुआ हज़ारों करोड़ का नुकसान

बीजेपी और कांग्रेस का ये वीडियो वॉर सोशल मीडिया पर जारी है। अब वामपंथी नेता कन्हैया कुमार ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए इस वीडियो वॉर पर प्रतिक्रिया दी है।

‘अज़ादी’ के नारे लगा राष्ट्रीय राजनीति में छा जाने वाले कन्हैया कुमार ने लिखा है ‘हमने कहा आज़ादी तो उन्होनें हमें बताया देशद्रोही। सच ये है कि आज़ादी सबको चाहिए। फर्क ये है कि इन्हें अपने विरोधियों से आज़ादी चाहिए, हमें देश की परेशानियों से आज़ादी चाहिए।’

कन्हैया कुमार ने अपनी दूसरी ट्वीट में आज़ादी के उन नारों को ही लिख दिया है जिसे वो तमाम रैलियों, सभाओं में लगाते हैं। पढ़िए…

हम लेके रहेंगे आज़ादी
गरीबी से आज़ादी
भुखमरी से आज़ादी
बेकारी से आज़ादी

जातिवाद से आज़ादी
मनुवाद से आज़ादी
सामंतवाद से आज़ादी
पूंजीवाद से आज़ादी

भेद-भाव से आज़ादी
नफ़रत-हिंसा से आज़ादी
पितृसत्ता से आज़ादी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here