
बीते कल दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर से हुए अटैक के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) आज 21 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही है।
आप ने हमले के आरोपी अनिल कुमार को बीजेपी का करीबी बताते हुए पार्टी पर मुख्यमंत्री की हत्या की साज़िश रचने का आरोप लगाया है। आप का कहना है कि मुख्यमंत्री पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन पुलिस इन हमलों को गंभीरता से नहीं ले रही और इसपर पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर रही।
वहीं अब अरविंद केजरीवाल ने भी इस हमले के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है। उन्होंने इन हमलों को बीजेपी की सोची-समझी साज़िश करार दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों के दौरान उनके ऊपर चार बार हमले किए गए हैं और यह कोई साधारण मामला नहीं है।
केजरीवाल पर हमला करने वाला निकला BJP का करीबी! AAP बोली- पुलिस भी भाजपा की है और गुंडे भी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘यह हमले हो नहीं रहे हैं बल्कि इसके लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं।’
उन्होंने कहा- “हम इनकी आंखों का रोड़ा बन चुके हैं। ये लोग मिल के मुझे मरवाना चाहते हैं। ये बार-बार हम लोगों के ऊपर हमले करवा रहे हैं।”
I've been attacked 4 times in 2 yrs. It's not minor issue.These attacks aren't taking place,they're being ordered.Humlog inki aankhon ka roda ban chuke hain.Yelog milke mujhe marwana chahte hain. Ye baar-baar humlogo ke upar hamle karwa rahe hain: Delhi CM on chilli powder attack pic.twitter.com/vT4BW8Jshg
— ANI (@ANI) November 21, 2018
बता दें कि केजरीवाल पर यह हमला तब हुआ जब वह तीसरी मंजिल पर अपने चेंबर से भोजन करने के लिए निकले थे। चेंबर के बाहर ही आरोपी युवक खड़ा था। वह माचिस की डिबिया में चिली पाउडर लेकर आया था। आरोपी ने यह हमला गोडसे स्टाइल में किया था।
उसने पहले केजरीवाल के पैर छुए और फिर मिर्च पाउडर को केजरीवाल के चेहरे की तरफ फेंक दिया। इस हमले में केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया।
गोडसे स्टाइल में दिल्ली CM केजरीवाल पर जानलेवा हमला, आरोपी ने पहले पैर छुए, फिर किया हमला
केजरीवाल पर दो साल के अंदर ये तीसरा हमला था। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाचन के दौरान उनपर बोतलों से हमला हुआ था।
इससे पहले अक्टूबर 2016 में केजरीवाल पर राजस्थान के बीकानेर में स्याही फेंकी गई थी। तब वह आम आदमी पार्टी के एक स्थानीय नेता की शोक सभा में शामिल होने गए थे।
इतना ही नहीं, जनवरी 2016 में एक महिला ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी।