मोदी सरकार को अभी तक आम जनता की आलोचना झेलनी पड़ रही थी लेकिन अब बड़े-बड़े उद्योगपति भी उनकी नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। राहुल बजाज के बाद बायोकॉन की प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार ने कमज़ोर होती अर्थव्यवस्था पर सरकार की आलोचना की है।

किरण मजूमदार ने ट्वीट कर लिखा कि, उम्मीद है सरकार अर्थव्यवस्था को दोबारा स्वस्थ करने के लिए देश के कॉर्पोरेट के साथ मिलकर कोई समाधान निकालेगी। अभी तक लग रहा है की हम सब बाहरी हैं और सरकार अर्थव्यस्था पर कोई आलोचना नहीं सुनना चाहती।”

आपको बता दें कि इससे पहले बजाज ग्रुप के अध्यक्ष राहुल बजाज ने एक प्रोग्राम के दौरान भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह से कुछ सवाल पूछे थे।

उन्होंने अपनी चिंता जताते हुए कहा था कि देश में एक डर का माहौल है और लोग सरकार से सवाल करने से डरते हैं। तब अमित शाह ने जवाब में कहा था कि ऐसा नहीं है, लोगों ने सबसे ज़्यादा उनकी सरकार की ही आलोचना की है।

BJP नेता का बेटा बोला- आज आप राहुल बजाज की आवाज दबा लेंगे, कल बेरोजगारों के शोर को नहीं रोक पाएंगे

शायद किरण मजूमदार शॉ उनके इस बयान से सहमत नहीं थीं, इसलिए उन्होनें वही बात दोहराते हुए कहा है कि सरकार आलोचना नहीं सुनना चाहती है।

एक के बाद एक उद्योगपतियों के तमाम बयान दिखाते हैं अब ये उद्योगपति भी मानने लगे हैं कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here