पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है।

देश और राज्यों में नाम बदलने की राजनीति पर ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी इतिहास बदल सकती है, नाम बदल सकती है, नोट बदल सकती है, संस्थान बदल सकती है लेकिन गेम चेंजर नहीं हो सकती, देश खतरे में है।

दरअसल सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी की कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की रथयात्रा में कोई रथ नहीं ये फाइव स्टार होटल है उसमें रहने और खाने सब तरह की व्यवस्था है ये रथ यात्रा नहीं रावण यात्रा है।

2019 के लोकसभा चुनाव में ‘टेलीस्कोप’ से ढूंढने पर भी नहीं मिलेगी भाजपा – ममता बनर्जी

ममता ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यह कहकर बिल्कुल सही किया है कि सीबीआई को अपने राज्य में नहीं आने देंगे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसे दर्शाती है कि जैसे देश को जन्म ही उन्होंने दिया हो, लेकिन स्वतंत्रता मिलने के दौरान वे कहीं नहीं थे।

BJP की जनसभा में खाली रही कुर्सियां, कांग्रेस बोली- बीजेपी की दुर्दशा जारी है, आज स्मृति ईरानी की बारी है

गौरतलब हो कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए रथयात्रा निकालने वाली है।

जिसपर ममता का कहना है कि पार्टी रथ रोकने का कोई प्रयास नहीं करेगा प्रशासन अपना काम करे लेकिन जिस रास्ते बीजेपी रथ यात्रा गुजरेगी उसके अगले सदीं तृणमूल कांग्रेस ‘पवित्र यात्रा’ और ‘शांति यात्रा’ निकालेगी और उन रास्तों को पवित्र करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here