बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर उनके खिलाफ षडयंत्र रचने का आरोप लगाते हुए बड़ा हमला किया है।

तेजस्वी ने कहा कि उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश की गई और और इसमें बीजेपी के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय भी शामिल है।

तेजस्वी ने एक अंग्रेज़ी वेबसाइट की स्टोरी को शेयर किया है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि, “सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के सीवीसी के सामने रखे पक्ष के से ये बात सामने आती है कि किस तरह से सीबीआई में विवादित दूसरे नंबर के अधिकारी राकेश अस्थाना बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के संपर्क में थे।”

गौरतलब है कि चर्चित आईआरसीटीसी घोटाले की जाँच राकेश अस्थाना कर रहे थे जिसमें आरजेडी प्रमुख लालूप्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

वहीं “पीएमओ के एक बड़े अधिकारी ने निर्देश पर आईआरसीटीसी घोटाले के जाँच के निर्देश दिया जा रहा था।” यानि कि इस खुलासे से साफ है कि आईआरसीटीसी घोटाले में प्रधानमंत्री मोदी और सीशील मोदी ने आरजेडी नेताओं को फसाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस बात का खुलासा होने के बाद तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके सीएम नीतीश कुमार और भाजपा नेताओं पर तीखे हमले किए।

तेजस्वी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि, “हम शुरू से ही कह रहे थे कि नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार और सुशील मोदी प्रतिरोध के चलते हम पर झूठे केस थोपकर चरित्रहनन कर रहे हैं। क्योंकि 30 साल से बिहार में हम उनकी राह का रोड़ा बने हुए हैं, सुनो हम डरने वालों में से नहीं हैं और ना डरेंगे।”

आरजेडी नेता ने अगले ट्वीट में लिखा, “सीबीआई की लीगल विंग के बाद डायरेक्टर आलोक वर्मा ने सीवीसी को रिटायर्ड जज द्वारा मॉनिटर्ड जाँच में अपनी रिपोर्ट में हमारे परिवार पर पीएमओ द्वारा किए जा रहे जुल्मों पर सबूत सहित तथ्य पेश किए हैं। क्या अब ऐसे ही लोकतंत्र और सीबीआई, ईडी, आईटी जैसी संवैधानिक स्वायत्त संस्थाओं का मजाक बनाया जाएगा?

उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि, “सीबीआई निदेशक के अनुसार बिहार में हारे हुए सुशील मोदी किस हैसियत से पीएमओ अधिकारी से मिलकर सीबीआई से विपक्षी (लालू-तेजस्वी) नेता के केस का फ़ॉलोअप कर रहे थे।” उन्होंने कहा, “क्या अब कोई भी छोटा भाजपाई नेता सीबीआई को डिटेक्ट करेगा? आने वाले समय में इसके अनेक दुष्प्रभाव होंगे।”

तेजस्वी यादव लगातार अपने और अपने परिवार के ऊपर भाजपा के द्वारा साजिश-शन फसाने का आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन इस बार तेजस्वी ने जो आरोप पीएम मोदी, नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर लगाए हैं वो गंभीर सवाल पैदा करते हैं। क्योंकि तेजस्वी की बात के पीछे सीबीआई के डायरेक्टर अलोक वर्मा का वो बयान है जो उन्होंने सीवीसी के समक्ष दिए हैं।

तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि, “हम लगातार कह रहे थे कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर घिनौना षड़यंत्र रच रहे हैं। अब उनकी नंगई उजागर हो गई है।”

अब सीबीआई के डायरेक्टर ने ही सच बोल दिया है अब कुटिल कुमार क्या कहेंगे? अब तेजस्वी के नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर सीधे आरोप लगाने के बाद आईआरसीटीसी घोटाले में दिलचस्प मोड़ आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here