सीबीआई में रातों रात किए गए तबादलें एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। सीबीआई अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट में तबादले के आदेश के खिलाफ अर्जी दाखिल की है।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देते हुए इस मामले में जल्द से जल्द से सुनवाई करने की अपील भी की है। ये सभी अधिकारी सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा के अंडर में काम कर रहे थे।

दरअसल सीबीआई बनाम सीबीआई की लड़ाई में मोदी सरकार ने तुगलगी फरमान सुनाते हुए सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा की टीम में काम कर रहे दर्जनों अधिकारीयों को महराष्ट्र और नागपुर में भेज दिया था।

CBI निदेशक अलोक वर्मा ईमानदार व्यक्ति हैं, उम्मीद है ‘सुप्रीम कोर्ट’ उनके साथ न्याय करेगा : सुब्रमण्यम स्वामी

अब इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिन्हा ने याचिका दी है उनके मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की है। याचिका में ये भी कहा गया है कि उनके तबादलों का आदेश मोदी सरकार को रद्द कर देना चाहिए।

बता दें कि सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर सीवीसी से भ्रष्टाचार की शिक़ायतें की हैं। इस मामले पर सीवीसी अपने जाच कर कर रही है इस मामले को बढ़ता देख मोदी सरकार ने दोनों ही अफसरों को छुट्टी पर भेज दिया था।

खुलासा: मोदी के करीबी ‘राकेश अस्थाना’ का निकला दुबई कनेक्शन, CBI निदेशक एके शर्मा के पास है ‘सबूत’

वहीं अलोक वर्मा के साथ काम कर रहे अधिकारीयों का ट्रान्सफर कर दिया था जिसपर अधिकारीयों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here