
सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा को क्लीनशीट मिलने पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ख़ुशी ज़ाहिर की है। स्वामी का कहना है कि मैं अलोक वर्मा को तबसे जानता हूँ जब वो दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बने थे।
मैंने उन्हें एयरसेल-मैक्सिस केस समेत कई केस में काम करते हुए देखा है। मैं उन्हें एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में देखता हूं। उनके साथ नाइंसाफी हुई है।
I knew him(CBI Dir Alok Verma) when he was Delhi police commissioner.I've seen him working in CBI on Aircel-Maxis & other cases.I consider him an honest man.A lot of injustice has been done to him. It has hurt our campaign against corruption.I hope SC will do him justice: S Swamy pic.twitter.com/KeocCHY6gu
— ANI (@ANI) November 16, 2018
दरअसल कल सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही थी की अलोक वर्मा के खिलाफ सीवीसी को कोई सुबूत नहीं मिले है। मगर शुक्रवार 16 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए किसी तरह का कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया।
खुलासा: मोदी के करीबी ‘राकेश अस्थाना’ का निकला दुबई कनेक्शन, CBI निदेशक एके शर्मा के पास है ‘सबूत’
कोर्ट ने कहा कि वो सीवीसी की जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में वर्मा को सौपेगें वो उसका जवाब दे सकते है,कोर्ट उसके बाद ही अपना फैसला लेगा।
बता दें कि आलोक वर्मा ने हैदराबाद के व्यापारी सतीश सना से तीन करोड़ रुपये की कथित घूस लेने के आरोप में सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।
जिसके बाद अस्थाना ने ख़ुद को बचाने के लिए आलोक वर्मा पर ही इस मामले में दो करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप मढ़ दिया था।
CBI के लिए आंध्र प्रदेश के दरवाज़े बंद, नायडू बोले- मोदी के ‘तोते’ को सूबे में घुसने नहीं देंगे
इस मामले ने जब तूल पकड़ा और अस्थाना को बीजेपी का करीबी बताकर निशाना साधा जाने लगा तो मोदी सरकार ने मामले में दखल देते हुए दोनों को छुट्टी पर भेज दिया और आलोक वर्मा की जगह नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बना दिया। जिसके बाद अब सीवीसी दोनों अफसरों के खिलाफ जांच कर रही है।