
चुनावों के बीच ऐसा बहुत कम होता है जब विपक्षी दल सत्ता में बैठी पार्टी के मुखिया की तारीफ करे। मगर कांग्रेस सांसद और राजस्थान चुनाव प्रभारी सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ की है।
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को किसी ने सही जगह दिखाई है तो वो वसुंधरा राजे जो अपने संगठन के साथ खड़ी है।
दरअसल राजस्थान के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को चुनने का फैसला बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिए हैं। ऐसे में राजे की तारीफ खुद उनके विरोधी दल कर रहे हैं।
कर्नाटक में गठबंधन को जिताकर जनता ने यह बता दिया कि BJP की झूठ की चाय अब नहीं बिकेगी : सचिन पायलट
राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा माने जा रहे सचिन पायलट ने कहा कि जो काम बीजेपी में कोई नहीं कर सका यहां तक कि देश में भी बीजेपी का कोई नेता नहीं सका उसे वसुंधरा राजे ने कर दिखाया है।
पायलट ने कहा कि अमित शाह को उनकी जगह दिखाई, जोकि बीजेपी में कोई भी नहीं कर सका है।
राजस्थान चुनाव से पहले BJP को तगड़ा झटका, सांसद हरीश मीणा ने थामा कांग्रेस का हाथ
गौरतलब है कि मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान की मुख्यमंत्री इस बार चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की एक नहीं चलने दी है, चाहे उम्मीदवार को चुनने का मामला हो या फिर अपनों को पार्टी में पद देना का मामला , सभी जगह पर राजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सामने अपनी बात मनवाने में कामयाब रही हैं।