आदिवासियों को जंगल से बेदखल करने के फैसले और 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ आज यानी 5 मार्च को भारत बंद किया गया है। इस बंद को तमाम विपक्षी संगठनों, आदिवासी संगठनों, दलित संगठनों का समर्थन प्राप्त है।

भारत बंद का असर बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान समेत देशभर में देखने तो मिल रहा है। शायद यही वजह है कि मोदी सरकार अब बैकफुट आ रही है। बीजेपी को ये अच्छे से पता है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले SC, ST और OBC की ये नाराजगी भारी पड़ सकती है।

SC-ST और OBC संगठनों ने किया 5 मार्च को भारत बंद का ऐलान, सपा-बसपा राजद और कांग्रेस का मिला समर्थन

ऐसे में सरकार अपने अंतिम कैबिनेट बैठक कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ अध्यादेश लाने की तैयारी में है। सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए विश्वविद्यालओं में विभागवार की जगह संस्थान वार आरक्षण लागू कर सकती है।

सरकार द्वारा अध्यादेश लाने की तैयारी पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने प्रतिक्रिया दी है। दिलीप मंडल ने लिखा है आज एक कहावत सही साबित हो गई, ‘नाक दबाओ मुंह अपने आप खुलेगा।’

https://www.facebook.com/dilipc.mandal/posts/2151585178268795

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here