अगर आप निम्न या मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं तो आप के लिए ये बहुत बुरी ख़बर है। दरअसल मोदी सरकार इस जुगत में है कि रेलवे में अब सिर्फ़ वातानुकूलित ट्रेनें यानी AC ट्रेनें चलाई जाएं और नॉन AC ट्रेनें पूरी तरह से बंद कर दी जाएं।

जी हाँ, बिलकुल सही सुन रहे हैं आप, और ये बात ख़ुद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने AAJ TAK के एक कार्यक्रम में कही हैं।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि, ‘मैनें रेलवे के अधिकारियों से ये कहा है कि सर्वे करके बताएँ कि क्या देश की सभी ट्रेनों वातानुकूलित किया जा सकता है या नहीं? अगर ऐसा मुमकिन होगा तो हम ज़रूर करेंगे’

अब सवाल ये है कि, एसी ट्रेनों, कोचों का ख़र्च न उठा पाने वाला बड़ा तबका जो कि नॉन एसी में सफ़र करता है, वो एसी ट्रेनों का ख़र्च कैसे उठाएगा?

विशेषकर देश के महानगरों में काम करने वाले यूपी, बिहार, एमपी के लाखों लोग, ख़ासकर मज़दूर वर्ग के लोग अपने घर जाने के लिए नॉन एसी के साधारण डिब्बे (GENERAL COACH) में सफ़र करते हैं।

उनके पास इतने पैसे भी नहीं होते कि वो SLEEPER CLASS में सफ़र कर सकें। फिर वो एसी ट्रेनों का खर्चा कैसे उठाएंगे?

ऐसे में अगर नॉन एसी ट्रेनें ही नहीं रहेंगी तो इनका क्या होगा? ये कैसे सफर करेंगे? क्या मोदी सरकार के रेलमंत्री ने इस बारे में कुछ सोचा है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here