योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियो को माफ़ करने के फ़ैसले पर पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने योगी को आड़े हाथों लिया। स्वाति ने ट्वीटर पर लिखा-

योगी के राम राज्य में दंगाइयों को Rioter in Chief  से माफ़ी मिल रही है।

योगी सरकार ने दिया दंगा आरोपियों की आज़ादी का आदेश-

लगता है कि, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और योगी आदित्यनाथ ने ये मूड बना लिया है कि, वो ये लोकसभा चुनाव हिंदू-मुसलमान करके लोगों में ज़हर भर कर ही जीतेंगे। तभी तो कल पश्चिम बंगाल में ये कहने के बाद कि, यहाँ मुहर्रम के लिए दुर्गा पूजा कार्यक्रमों को रोक दिया जाता है।

योगी ने ‘मुजफ्फरनगर दंगों’ के आरोपियों को माफ़ करने के दिए आदेश, लोग बोले- एक दंगाई CM से और क्या उम्मीद करें

आज सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर में हुए भयानक दंगों के आरोपियों के ऊपर दर्ज केस को हटाने की तैयारी में है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2013 में हुए मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के 100 आरोपियों पर दर्ज 38 केस को ख़त्म करने का आदेश दिया है। यानी उनके ऊपर लगे केस को वो हटाने जा रही है।

INDIA TODAY की ख़बर के मुताबिक़, योगी सरकार चाहती है कि दंगों में शामिल केसों में से 38 केसों को हटाया जाए। और इसके लिए सरकार ने आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here