पश्चिम बंगाल में CBI की कार्रवाई को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई मोदी सरकार के बचाव में अब गोदी मीडिया के पत्रकार उतर आए हैं। गोदी मीडिया के पत्रकारों ने इस मामले में बीजेपी नेताओं की तर्ज़ पर ही सूबे की ममता बनर्जी सरकार को ही निशाना बनाना शुरु कर दिया है।

न्यूज़ चैनल आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “जाँच से उपर कोई नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को CBI के सामने पेश होने को कहा। अभी उनकी गिरफ़्तारी नहीं होगी। CBI तो पूछताछ के लिए ही गई थी, गिरफ़्तार करने का सियासी डर फैलाया गया था। पॉलिटिक्स धरना मार के चोलछे”!

अंजना के इस ट्वीट के बाद अब सवाल यह उठ रहे हैं कि आख़िर उनको कैसे पता चला कि CBI कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तार करने नहीं आई थी।

BJP नेताओं के कथित ऑडियो में खुलासा- बंगाल में CBI ‘जांच’ करने नहीं ममता के अधिकारियों को डराने गई थी

अगर उनकी इस बात को मान भी लिया जाए कि CBI का इरादा राजीव कुमार को गिरफ्तार करने का नहीं था, तो सवाल यह उठता है कि सुप्रीम कोर्ट को राजीव कुमार की गिरफ्तारी को रोकने के आदेश क्यों देने पड़े?

अंजना के इस बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आप कितनी कॉन्फिडेंट हैं, आप बीजेपी की आधिकारिक प्रवक्ता क्यों नहीं बन जातीं”।

फंड की कमी के कारण मोदी ने रोका ‘सेना’ को मिलने वाला भत्ता, अभिसार ने रक्षामंत्री से पूछा- How’s the Josh?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को CBI की ओर से दर्ज दो अर्ज़ियों पर सुनवाई करते हुए कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तार न करने के आदेश दिए। कोर्ट के इस आदेश को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नैतिक जीत बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here