
राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने RBI गवर्नर पद पर शक्तिकांत दास की नियुक्ति को हैरानी वाला बताते हुए उन्हें भ्रष्टाचार में लिप्त बताया है।
शनिवार 22 दिसम्बर को हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस के संवाद सत्र के दौरान स्वामी ने कहा, “RBI के नए गवर्नर अत्यधिक भ्रष्ट हैं। मैने उन्हें वित्त मंत्रालय से हटवा दिया था।
मैं शक्तिकांत दास को भ्रष्ट कह रहा हूँ। मैं हैरान हूँ कि जिस व्यक्ति को भ्रष्टाचार के चलते मैने वित्त मंत्रालय से हटवा दिया था। उसे आरबीआई का गवर्नर बना दिया गया।“
PM मोदी ने RBI गवर्नर के लिए मुझे क्यों नहीं चुना, मैं भी तो ‘इतिहास’ का छात्र रहा हूँ : रवीश कुमार
ग़ौरतलब है कि पिछले 70 सालों में पहली बार RBI के किसी गवर्नर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। इस पर पत्रकार आशुतोष मिश्रा लिखते हैं कि-
बहरहाल डा. स्वामी के सामने जब ये सवाल आया कि उनके मुताबिक़ आरबीआई का गवर्नर कौन होना चाहिए तो उन्होंने IIM बैंगलूरु के प्रोफ़ेसर आर. वैधनाथन का नाम लिया। स्वामी ने उन्हें संघ का पुराना व्यक्ति बताते हुए कहा कि , वो हमारे आदमी हैं।
नोटबंदी की तरफदारी करने वाले को RBI गवर्नर बनाया, अब वो RBI को भी बर्बाद कर देगा
शक्तिकांत दास को 11 दिसम्बर को RBI का गवर्नर नियुक्त किया गया था।
RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफ़े के 10 दिन बाद शक्तिकांत दास को आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया गया। वो इतिहास के छात्र रहे हैं।