भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने के बाद यही बताया कि उन्होंने आतंकियों के ठिकाने नष्ट किए हैं, कितने आतंकी मारे गए इसका स्पष्ट आंकड़ नहीं है। लेकिन मीडिया और भाजपा दोनों आंतकियों के मारे जाने का आंकड़ा बताते रहे… मीडिया में ये आंकड़ा 200 से 600 तक। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मुताबिक 250 आतंकी मारे गए।

सेना ने आंकड़ों को लेकर किसी तरह का क्लम नहीं किया। जनता को फिर भी अपनी सेना की बहादूरी पर कोई शक नहीं था और ना ही है। लोग सेना की बातों से संतुष्ट हैं लेकिन जब बीजेपी की तरफ से आंकड़ा बताया जाने लगा तो लोगों ने आंकडों का सबूत मांग लिया।

अब सबूत मांगने वालों को बीजेपी गद्दार बता रही है, सेना का मनोबल तोड़ने वाला बता रही है। जबकि सेना ने तो कोई आंकड़ा दिया ही नहीं, इसलिए सेना से कोई सबूत मांग ही नहीं रहा। आंकड़ा तो भाजपा दे रही है इसलिए सबूत भी भाजपा से मांगा जा रहा है।

रेल कर्मचारियों से भिड़े रेलमंत्री पीयूष गोयल: कर्मचारियों ने हाथ में गमला लेकर दौड़ाया, जान बचाकर भागे मंत्री

इंडिया टूडे कॉनक्लेव में पत्रकार राहुल कंवल ने भी केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल से आतंकियों के मारे जाने का आंकड़ा मांग लिया… इस सवाल को सुनते ही पीयूष गोयल राष्ट्रवाद का भजन गाने लगे। पीयूष गोयल की इस भजन को बीच में ही रोकते हुए राहुल कंवल ने कहा ‘हमें आपसे राष्ट्रवाद सीखने की जरुरत नहीं है।’

दरअसल 1 मार्च को इंडिया टूडे कॉनक्लेव में एंकर और पत्रकार राहुल कंवल रेलमंत्री पीयूष गोयल से सवाल-जवाब कर रहे थे। इसी दौरा राहुल कंवल ने पूछ लिया कि एअर स्ट्राइक को लेकर दो नैरेटिव हैं।

एक, जिसमें कहा जा रहा है कि वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाने लगाए और वहां बड़ी संख्या में मौजूद आतंकी मारे गए।

अब शिवसेना ने ‘एयर स्ट्राइक’ के मांगे सबूत, कहा- मोदी देश को बताएं पाकिस्तान के कितने लोग मरे

वहीं दूसरा नैरेटिव ये है जिसमें इंटरनेशनल मीडिया का कहना है कि एअर स्ट्राइक में सिर्फ एक व्यक्ति घायल हुआ है और वायुसेना ने जंगल में बम बरसाए हैं। वायुसेना ने भी अभी तक मारे गए आतंकियों के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की है। ऐसे में सरकार पर दबाव है कि वह इंटरनेशनल मीडिया, विपक्ष और जनता को कैसे समझाए?

इस सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि क्या आप एअर स्ट्राइक से संतुष्ट हैं? आप सुरक्षाबलों के मनोबल को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। आप पाकिस्तान की थ्योरी को यहां फिट करने की कोशिश कर रहे हैं।

पीयूष गोयल ने राष्ट्रवाद की पाठशाला शुरू ही की थी कि राहुल कंवल ने उन्हें रोकते हुए कहा ‘वह एक आर्मी अफसर के बेटे हैं और ना तो उन्हें और ना ही इस कमरे में बैठे किसी भी व्यक्ति को आपसे राष्ट्रवाद का पाठ सीखने की जरुरत है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here